नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग भी की, लेकिन खुद का बचाव करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पिस्तौल, 10 कारतूस और लूटी गई सोने की तीन चेन बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी इमरान और सीमापुरी निवासी वारीस के रूप में हुई है। वारिस के खिलाफ पहले से 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतिरिक्त आयुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि दिलशाद गार्डन निवासी प्रवीण सोनी सोमवार को चेतक कॉम्पलेक्स के पास मौजूद थे। उसी दौरान इमरान और वारिस ने उससे सोने की तीन चेन लूट ली। इसके बाद आरोपी चिंतामणी लालबत्ती के रास्ते भागने लगे। राहगीर शिवा ठाकुर ने बदमाशों का पीछा किया और लालबत्ती पर...