मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर छात्रा अचानक बहोश होकर सड़क पर गिर गई। पास ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्पता के साथ प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में परिजन आकर उसे ले गए। रविवार दोपहर करीब एक बजे ट्रैफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी राजपाल, सिपाही नितिन कुमार व कौशल कुमार और होमगार्ड आंबेडकर पार्क के पास ड्यूटी पर थे। उसी दौरान जिला अस्पताल सामने से गुजर रही एक लड़की अचानक गस खाकर सड़क पर गिर गई। उसके हाथ पैर शून्य पड़ गए। नजर पड़ते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और छात्रा को सड़क से उठाकर बेंच पर लिटा दिए। उसके हाथ को रगड़ कर और चेहरे पर पानी मारकर प्राथमिक उपचार दिए। इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती ...