सीतामढ़ी, जनवरी 29 -- सीतामढ़ीÜ। शहर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में एनएसएस के स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान एक माह तक चलाएंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में अपना योगदान भी देंगे। इसके तहत मंगलवार को शहर के अलग-अलग चौक- चौराहों पर सहयोग करने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 स्वयंसेवकों की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए मार्गदर्शन दिया। जागरूकता के लिए क्या-क्या प्रयास किया जा सकते हैं इस पर प्रकाश डाला। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने इन के तैनाती स्थलों एवं शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में छात्रों को बताया। शहर के श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय, श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय ...