बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने के लिए आरटीओ चित्रकूटधाम की अगुवाई में सम्भाग के चारों जनपदों बांदा, हमीरपुर, महोबा व चित्रकूट के प्रवर्तन अधिकारियों एवं ट्रैफिक पुलिस ने महाराणा प्रताप चौराहा, कालुकुंआ चौराहा में चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग एवं ट्रिपलिंग सवारी करनेवाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की। 227 वाहनों का चालान किया गया। लगभग 1100 लोगों से अनुरोध किया गया कि दो पहिया चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। इस दौरान उदयवीर सिंह आरटीओ (प्रवर्तन), श्याम लाल एआरटीओ बांदा, राम सुमेर यादव पीटीओ प्रथम, वीरेन्द्रनाथ राजभर पीटीओ द्वितीय, नरेन्द्र विक्रम सि...