लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। ट्रैफिक पुलिस विभाग ने एसके फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर अहिमामऊ चौराहे पर मंगलवार को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए। उन्हें अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लेकर जागरुक किया। जागरुकता अभियान का शुभारंभ एसीपी ट्रैफिक आईपी सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मार्ग दुर्घटना के दौरान बाइक चालक के साथ-साथ पीछे बैठा शख्स भी घायल होते हैं। उन्होंने बाइक चालक समेत पीछे बैठे शख्स को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहनों से गुजर रहे लोगों को रोका गया। फाइनेंस कंपनी के स्टेट हेड रवींद्र बाजपेई ने उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया। हेलमेट देकर सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया। अ...