घाटशिला, मई 5 -- गालूडीह।गालूडीह थाना क्षेत्र के मुख्य सड़कों, गलियों और ग्रामीण रास्तों पर नाबालिग बच्चे बेधड़क मोटरसाइकिल दौड़ाते देखे जा रहे हैं। न ट्रैफिक नियमों की जानकारी, न हेलमेट का इस्तेमाल और न ही जिम्मेदारी का अहसास - नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन ये बच्चे खुद को और दूसरों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं। पिछले सप्ताह केसरपुर मुख्य मार्ग पर हलुदबनी के पास एक नाबालिग की लापरवाह बाइकिंग के चलते उसके ही साथी की मौत हो गई। वहीं रविवार को एक अन्य नाबालिग मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया, जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिगों में न तो कानून का भय है, न ही जान की कीमत का एहसास। ये बच्चे महज रोमांच के लिए तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं और अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं। यह लापरवाही उनके लिए ...