लखनऊ, सितम्बर 3 -- ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने शहर भर में अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 4003 वाहनों के चालान किए। इनमें सबसे अधिक 1815 दो पहिया वाहनों के चालान चालकों के हेलमेट न पहनने पर किया गया। नो-पार्किंग का उल्लंघन करने पर 610, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 91, बिना बीमा के 21, गलत दिशा में चलने वालों के 101, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठने पर 200 और अन्य नियमों के उल्लंघन पर 160 चालान हुए। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के निर्देश पर यह अभियान शहर के प्रमुख चौराहों, पेट्रोल पंप के पास, बाहरी इलाकों में चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...