गोपालगंज, मई 12 -- - बिना हेलमेट, सीट बेल्ट व अन्य नियमों की अनदेखी पर की गई कार्रवाई - अप्रैल महीने में सबसे अधिक 99 लाख 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती जारी है। जनवरी से अप्रैल तक के चार महीनों में गोपालगंज पुलिस ने विभिन्न जांच अभियानों के तहत वाहन चालकों से कुल 2 करोड़ 58 लाख 33 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को लेकर चलाई गई विशेष मुहिम के तहत की गई। चार महीनों में अप्रैल सबसे अधिक वसूली वाला महीना रहा। इस महीने 99 लाख 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं मार्च में सबसे कम 41 लाख 68 हजार रुपए की वसूली हुई। जनवरी में 65 लाख 93 हजार, और फरवरी में 51 लाख 53 हजार रुपए का चालान का...