संभल, मई 12 -- जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना मानो आम बात हो गई है। सड़क पर निकलते ही ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बाइक पर दो या तीन नहीं, बल्कि पांच से सात लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं, वो भी बिना हेलमेट और पूरी तरह से लापरवाही भरे अंदाज में। यातायात पुलिस ने 'परवाह' नाम से जागरूकता और चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत हेलमेट न पहनने वालों, ओवरलोडिंग करने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। जगह-जगह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, बावजूद इसके सड़क पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई मामलों में बाइक पर छोटे बच्चों को भी गोद में बैठाकर यात्रा की जा रही है। ऐसे में एक झटका या ब्रेक बड़ी दुर्घटना का कारण ...