समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है। दो-दो एनएच पहले से मौजूद है। अब फोर लेन सड़क शहर के आसपास से गुजर रहा है। यही नहीं जिले से प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़के भी चकाचक हो गई है। इन सबों के बीच सड़कों की स्थिति में सुधार के साथ हादसे में वृद्धि ने सबकी चिंता बढ़ाई है। पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में सड़क हादसे के करीब साढ़े चार सौ केस दर्ज हुए, जिसमें दो सौ से ज्यादा जाने गई और डेढ़ सौ लोग गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पताल पहुंचे। हिन्दुस्तान के साथ बात में राहगीरों ने रोज आती मुश्किलों से अवगत कराया। साथ ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक नियमो को सख्ती से लागू करने पर बल दिया। राजू ने बताया की शहर से प्रखंडों तक जाने वाली लगभग सभी सड़क काफी बेहतर बन चुकी है। इस पर ऑटो, टैम्पो या ई-रिक्शा बेतरकीब ढ़ंग से...