समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- शहर का स्टेशन रोड अव्यवस्थाओं से घिरा है। मालगोदाम चौक से रामबाबू चौक व थानेश्वर पैदल पूल तक दोनों ओर अतिक्रमण का बोलबाला है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा बोले समस्तीपुर कार्यक्रम के दौरान स्टेशन रोड में लोगों ने इसपर चर्चा की। चर्चा दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान सन्नी यादव और राजेश कुमार ने बताया कि आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी लोगों के लिए मुसीबत तो है ही लेकिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम लगता है। स्टेशन चौक गेट नंबर- और गेट नंबर-2 पर ऑटो-ई-रिक्शा चालकों की अराजकता चरम पर रहती है और पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बन देखती रहती है। सवारियों को ले जाने के लिए बड़ी संख्या में स्टेशन चौक पर ऑटो- ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। सवारियां भरने के चक्कर में बीच रोड तक वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे यातायात व्यव...