समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट न पहनना और सुरक्षा नियमों को ना पालन करना बन गया है। सड़क हादसों में मरने वालों में अधिकतर दोपहिया वाहन चालक या सवार होते हैं। आए दिन दुर्घटनाओं में अधिकतर घायल और मृतक वे होते हैं, जिन्होंने सिर पर सुरक्षा कवच यानी हेलमेट नहीं लगाया होता। यदि समय पर हेलमेट का उपयोग किया जाए तो इन हादसों में बड़ी संख्या में जानें बचाई जा सकती हैं। ग्रामीण इलाकों और कस्बों में लोग हेलमेट को बोझ समझकर इस्तेमाल नहीं करते। वहीं शहर में युवा वर्ग फैशन और दिखावे की वजह से बिना हेलमेट बाइक चलाना पसंद करते हैं। बोले समस्तीपुर अभियान के तहत लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। सोनी सिंह और आदित्य सिंह बताते है कि नियम तोड़ने पर चालान से बचने के लिए लोग हेलमेट साथ रखते ह...