लखनऊ, मार्च 4 -- कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं। लिहाजा दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाइक चलाएं। साथ ही सीट बेल्ट लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कमिश्नर मंगलवार को आयुक्त सभागार कार्यालय में आयोजित मंडलीय सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने के लिए बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा की जरूरत के दृष्टिगत ब्लैकटॉप बढ़ाने का कार्य, डिवाइडर बनाने का कार्य, फास्ट ब्रेकर व जंक्शन री-डिजाइनिंग के कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग हॉट स्पॉट वाले...