गाजीपुर, अगस्त 24 -- दिलदारनगर। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दिलदारनगर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ा दी है। बिना हेलमेट बाइक चलाने, बाइक पर चार-पांच लोगों के बैठने और तेज रफ्तार जैसे मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। छात्रों को नियमों की जानकारी दी जा रही है और अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन न देने की अपील की गई है। निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। अब तक आठ वाहनों का चालान करते हुए 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...