नई दिल्ली, मई 25 -- यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही जुर्माना भरना होगा। इसके लिए यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें दी जाएंगी, जिससे वे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना जमा करा सकेंगे। टैक्स सहित अन्य मदों की फीस जमा करने के लिए भी वाहन स्वामियों को कैश लेकर कार्यालय नहीं जाना होगा। अब वे कैश काउंटर पर मौजूद प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से भी टैक्स जमा कर सकेंगे। आरटीओ कार्यालय में इसी महीने से पीओएस मशीन का प्रयोग शुरू कर दिया जाएगा। अब तक की व्यवस्था में किसी वाहन का चालान होने पर मौके पर वाहन स्वामी को जुर्माना की रसीद थमा दी जाती है। उसके बाद संबंधित वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय जाकर रसीद के आधार पर कैश काउंटर पर जुर्माना अदा करता है। प्रवर्तन अधिकारियों के पास पीओएस मशी...