बिजनौर, सितम्बर 18 -- धामपुर में बुधवार शाम नगीना चौराहे पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के दरोगा को ई रिक्शा चालक टक्कर मारकर भाग निकला। ई रिक्शा को पकड़ने के चक्कर में टीएसआई चोटिल हो गए। उन्होंने एक बाइक सवार का सहारा भी लिया, लेकिन आरोपी चालक भाग निकला। घायल दरोगा को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जानकारी के अनुसार धामपुर में बुधवार को यातायात पुलिस नगीना चौराहे पर बिना नंबरों की ई-रिक्शाओं की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ट्रैफिक दरोगा अरविंद कुमार तिवारी ने करीब एक दर्जन से अधिक रिक्शाओं को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया। यातायात पुलिस की कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा था। इस दौरान बिना नंबर की एक ई रिक्शा चौराहे पर आकर खड़ी हो गई, जब टीएसआई अरवि...