मुंगेर, अप्रैल 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बाइक चोरी के महज 12 घंटे के अंदर कोतवाली थाना की पुलिस ने सीसीटीवी से चोर की पहचान कर चोर के घर छापेमारी की। पुलिस ने चोर के घर से चोरी की बाइक बरामद करते हुए बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाला मास्टर की के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम निवासी इकबाल खान का पुत्र दिलखुश खान उर्फ आजाद के रूप में हुई है। उसके घर से चोरी की बाइक और बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाला मास्टर की भी पुलिस ने बरामद किया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सोमवार की शाम 6 बजे बेकापुर से जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी अंकित कुमार की बाइक संख्या बीआर08एल6762 चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। चोरी की...