वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने गंगा पर प्रस्तावित रेल सह सड़क पुल (सिग्नेचर ब्रिज) के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नवंबर तक अनुबंधों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इस दौरान सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक डायवर्जन के चार विकल्पों पर चर्चा हुई। इन विकल्पों की व्यवहारिकता का आकलन किया जाएगा। इसके अलावा जीटी रोड के समानांतर पड़ाव की ओर भूमि स्वामित्व के मुद्दों के बारे में भी जानकारी ली। राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि भूमि अधिग्रहण से कोई समस्या नहीं होगी। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि नमो घाट तक पहुंच मार्ग को क्षेत्र में पर्यटन को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए चौड़ा किया जाएगा...