गया, अगस्त 5 -- शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने टावर चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की 12 से 15 घंटे की तैनाती, सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट लगाने, सड़कों पर डिवाइडर बनाने और घुघरीटाड़ बाइपास व मोफस्सिल मोड़ फ्लाईओवर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की। नेताओं ने कहा कि गया एक ऐतिहासिक शहर है, लेकिन यहां की तंग सड़कों और अनियंत्रित ट्रैफिक के कारण आमजन को भारी परेशानी होती है। स्कूली बच्चों, महिलाओं और मरीजों की आवाजाही बाधित होती है। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, प्रिय रंजन डिंपल, ...