बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं संवाददाता। शहर में एक बार फिर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा बुधवार को सुबह से ही शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिससे घंटों लोग अपनी गाड़ियों के साथ शहर में रेंगते रहे। शहर में डग्गामार वाहनों और रोड पर लगे ठेलों के कारण शहर में बड़ा जाम लग गया। जिससे कई घंटे लोग जाम में फंसे रहे। बता दें कि आए दिन शहर में जाम लगता है। लेकिन इसके बाबजूद भी शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे। ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल साइड में कुर्सी डाले आराम फरमाते रहते हैं। शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। इससे निजात दिलाने में नागरिक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसका खामियाजा लोगों को पूरे दिन जाम के रूप में झेलना पड़ रहा है। ब...