मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं : नगर विधायक रंजन कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी सुशील कुमार से मुलाकात की। शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के अलावा कानून-व्यवस्था की स्थिति, दुर्घटनाओं में वृद्धि तथा कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की। एसएसपी को बताया कि व्यस्त चौराहों पर उचित ट्रैफिक प्रबंधन नहीं होने से आम लोगों को रोजाना भारी जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि महत्वपूर्ण सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में शहर के कुछ इलाकों में बढ़ते असामाजिक तत्वों और चौक-चौराहों पर होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर भी विधायक ने चिंता व्यक्त की। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस...