देहरादून, मार्च 2 -- ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में ट्रैफिक नियंत्रण में आम जनता के सहयोग को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शहर की आंतरिक सड़कों पर बड़े शहरों की तर्ज पर सिंगल पीलर पर एलिवेटेड रोड बनाने का सुझाव आया। कहा कि इससे न तो पर्यावरण को नुकसान होगा और ना ही भूमि अधिग्रहण की जरूरत पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि दून में तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों के दबाव से शहर की सांस फूल रही है। शहर की आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने पर भी जाम से पूरी राहत नहीं मिली है। सड़कों पर बॉटलनेक खुल नहीं पाए हैं। बावजूद यातायात पुलिस ट्रैफिक को सुचारू रख रही है। अब समय आ गया है कि इस समस्या के समाधान तलाशने होंगे। शहर की सड़कों पर सिंगल पीलर पर एलिवेटेड रोड बनानी होगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक जगदीश पंत, देवेंद्र पाल मोंटी, गिरीश चंद्र भट्ट, डॉ टी...