बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से सड़कों के विकास के लिए फोर लेन सड़क व फ्लाई ओवर का प्रस्ताव भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राजेन्द्र पुल स्टेशन व एनएच 31 से सिमरिया घाट तक 4 लेन पथ निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस योजना की लंबाई 1 किलोमीटर है। इसकी प्राक्कलित राशि 14 करोड़ 28 लाख 53 हजार रुपये है। वहीं बेगूसराय ➤ शहर में ट्रैफिक चौक से लेकर डाक बंगला चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस फ्लाई ओवर से दो ब्रांच कचहरी चौक से कैंटीन चौक तक एवं काली स्थान चौक से छितरौर कोठी तक निकाली जायेगी। इसकी कुल लंबाई 2.316 किलोमीटर है। इसकी प्राक्कलित राशि 500 करोड़ रुपये है। इसी तरह सुभाष चौक (एनएच-31) से वीर कुंवर सिंह चौक (एसएच-55) तक 4-ले...