जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा रोड नंबर-28 के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि चेकिंग पॉइंट से गुजर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पीयूष शर्मा और आकाश कुमार को ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एसएस पासवान ने अचानक बेरिकेड धक्का देकर गिरा दिया, जिससे दोनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और उनके पैर व कमर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद दोनों घायलों ने तत्काल इसकी सूचना युवा कांग्रेस पूर्वी विधान सभा के महासचिव निखिल तिवारी को दी। सूचना मिलते ही निखिल तिवारी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एसएस पासवान से इस कार्रवाई पर सवाल किया। कहा, अगर बच्चों से कोई गलती हुई थी, तो चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता था, या फिर नियम के अनुसार चालान काट लेते। ऐसी कौन-सी मजबूरी थी कि छात्र...