देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा के नेतृत्व में नगर थाना और कुंडा थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों की अनदेखी कर रहे 57 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि 22 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी जुर्माने ऑनलाइन माध्यम से काटे गए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और चालकों को नियमों का महत्व समझ में आए। जिन चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं, उन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है। वाहन चेकिंग अभियान के तहत जिन नियमों के उ...