गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। मुकदमों का आपसी सहमति से निपटारा करने के उद्देश्य से शनिवार को गुरुग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। गुरुग्राम में कुल 27 पीठों (बेंच) का गठन किया। इस दौरान अलग-अलग बेंच ने ट्रैफिक चालान के सबसे अधिक 50 हजार से अधिक मामले सुलझाए। इसके अलावा उपमंडल सोहना और पटौदी में भी एक-एक बेंच लगाई गई, जिससे कुल पीठों की संख्या 29 हो गई। इस व्यापक व्यवस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का त्वरित और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित करना था। लोक अदालत न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वाणी गोपाल शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचि...