भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के विभिन्न क्षेत्र में ट्रैफिक जाम रोजाना की समस्या बनती दिख रही है। जाम लगने से लोग परेशान हो रहे। समय पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल और कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे। हद तो यह है कि इस छोटे शहर में ट्रैफिक संधारण के लिए 110 जवान और डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है पर समस्या बरकरार है। कुछ चौक चौराहों ट्रैफिक पुलिस के लिए स्थायी स्थल इतनी संख्या में ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति के बाद भी जाम की समस्या से निजात नहीं मिलने के पीछे कारण है कि शहर के कुछ चौक चौराहे ट्रैफिक पुलिस के लिए स्थायी स्थल बन गए हैं। उन चौक चौराहों पर एक साथ कई पदाधिकारी व जवान दिखते हैं पर बाकी जगहों को अनदेखा किया जा रहा है। यही वजह है कि मुख्य चौक चौराहों को छो...