मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा पर कस्बा के बस स्टैंड चौराहे पर ट्रैफिक के दवाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र से गुजरने वाले बड़े वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया। फर्रुखाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को छिबरामऊ, खांकेताल ओवर ब्रिज के पास रोक दिया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर बस स्टैंड चौराहा से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के लिए श्रद्धालुओं का जमावाड़ा गुजरता है। मंगलवार देर रात से ही वाहनों की कतारें फर्रुखाबाद की तरफ कूंच करती रहीं, जिसके चलते बस स्टैंड चौराहा पर भारी ट्रैफिक का दबाव बना रहा। पुलिस पूरे दिन तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मशक्कत करती रही। ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों को आउटर पर ही रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गंगा स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं का ट्...