मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मोतीझील ओवरब्रिज पर संतोषी माता मंदिर के पास सोमवार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कॉलर पकड़ हाथापाई करने वाले युवक के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपित मो. अकील अजहर हाजी नगर सबरा कॉम्पलेक्स का रहने वाला है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित ट्रैफिक जवान हरिचंद्र ठाकुर व अभिषेक कुमार ने बताया है कि सोमवार को बुलेट सवार अकील अजहर ने हेलमेट नहीं लगाया था और गलत साइड से आ भी रहा था। जब उन्होंने उसे टोका तो उसने उनकी कॉलर पकड़ ली और हाथापाई की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसने ट्रैफिक कर्मियों को जिला प्रशासन का धौंस दिखा कर वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी थी। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन...