लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर। जिले में पहली बार ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल लाइटें लग गई। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, विधायक योगेश वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने संकटा देवी चौराहे पर जिले की पहली ट्रैफिक लाइट का शुभारंभ हुआ। हिन्दुस्तान ने संकटा देवी बाजार व मेला मैदान में लगने वाली जाम का मुद्दा कई बार उठाया था। यहां हर दस मिनट के बाद जाम लगती थी। कहने को तो संकटा देवी चौराहे पर पुलिस चौकी है। पर जाम को रोकने में सिस्टम बेदम साबित हो रहा था। नगर पालिका ने इस चौराहे पर लाइटें लगवाई। गुरुवार को उनका ट्रायल हुआ और शुक्रवार को इसकी शुरुआत हो गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि संकटा देवी चौराहे पर लगी यह जिले की पहली स्वचालित ट्रैफिक लाइट जोन ऑफ एक्सीलेंस की दिशा में हमारा पहला ठोस कदम है। ...