अमरोहा, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन का पर्व नौ अगस्त को मनाया जाएगा। सड़कों पर त्योहारी भीड़भाड़ ज्यादा होगी। बड़ी संख्या में बहनें राखी बांधने के लिए भाइयों के घरों तक जाएंगी। लिहाजा, शहर में ट्रैफिक को लेकर एडवायजरी जारी कर दी गई है। वाहन चालकों से भी सहयोग की अपील की गई है। रक्षा बंधन के दिन शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का प्लान तैयार किया गया है। सभी तरह के भारी व माल वाहक वाहनों को रक्षा बंधन के दिन वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि सड़क हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। डायवर्जन को लेकर स्थान चिह्नित करते हुए पुलिसकर्मियों का ड्यूटी का चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। त्योहार के दिन शहर में भारी वाहनों की एंट्री हरगिज नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने रक्षा बंधन के दिन यातायात व्यवस्था बनाए...