पटना, दिसम्बर 10 -- ट्रैफिक ई-चालान के मामलों की सुनवाई और उसके निष्पादन के लिए पटना सिविल कोर्ट में एक ऑनलाइन (वर्चुअल) कोर्ट गठित किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना के आदेश पर 23 अप्रैल 2025 को ई-चालान ऑनलाइन (वर्चुअल) कोर्ट बनाया गया है। कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी अरुणिमा हैं। पिछले आठ माह से चल रहे इस ऑनलाइन (वर्चुअल) कोर्ट में एक भी ई-चालान से संबंधित मामला नहीं आया है। पटना जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सहायक सचिव सत्यप्रकाश नारायण ने बताया कि ई-चालन के ऑनलाइन कोर्ट तो बनाया गया है पर इस कोर्ट में न तो ट्रैफिक पुलिस और न ही परिवहन विभाग से ई-चालान के मामले की सुनवाई और उसके निष्पादन के लिए एक भी मामला नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...