मेरठ, अक्टूबर 12 -- रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही और भाजपा पार्षद अरुण मचल के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर साफ कहते नजर आए मैं तुम्हारा यार नहीं, सरकार की नौकरी करता हूं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। आठ अक्टूबर को रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने दोपहिया वाहन को रोका, जिस पर जातिगत स्लोगन लिखा था। नियमों का हवाला देते हुए इंस्पेक्टर ने वाहन चालक का चालान किया। चालान के बाद चालक ने भाजपा पार्षद को बुला लिया। पार्षद अरुण मचल भी बिना हेलमेट मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर शाही ने उन्हें भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कहते हुए चालान काट दिया। इसी पर दोनों में कहासुनी हो गई। पार्षद ने हंग...