शामली, जून 17 -- क्षेत्र के गांव भारसी 55 वर्षीय मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मजदूर की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। क्षेत्र के गांव भारसी निवासी 55 वर्षीय नरेश मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार देर रात नरेश भारसी अंडर पास के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद मामले की सूचना परिजनों को दी। नरेश की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए और सोमवार को नरेश का अंतिम संस्कार कर दिया। नरेश की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...