जमुई, जनवरी 13 -- सिमुलतला, निज संवाददाता सोमवार को आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह - झाझा मुख्य रेलखण्ड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास ट्रैन की चपेट आने से एक 38 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। घटाना टेलवा बाजार हॉल्ट के पास अप लाइन पर किलोमीटर संख्या 345/07 के पास की है। घटना इतना भयावह था कि युवक का शरीर दो भागों में विभक्त हो गया। मृतक की पहचान चकाई प्रखंड के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनिया गांव निवासी स्वर्गीय भोला महतो के पुत्र पिंटू मंडल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू मंडल को मंदबुद्धि होने की बात बताया जा रहा है। दुर्घटना के कुछ ही देर बाद उसी रेलखंड पर एक मालगाड़ी पहुंची। मालगाड़ी के चालक ने सतर्कता द...