सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने घटने के कारण सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट पास कटाव शुरू हो गया है। कटाव कोपरिया तरफ हो रहा है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर कटाव निरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं स्परों की मरम्मति का काम भी किया जा रहा है। बुधवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने फनगो हॉल्ट पास कोसी नदी के जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी की स्थिति का अध्ययन और अवलोकन किया। वहां मौजूद अभियंताओं और वाचमैन को निर्देश दिया कि 24 घंटे अलर्ट रहकर निगरानी करते रहे। जहां भी जरूरत हो बोल्डर क्रेटिंग जैसे सुरक्षात्मक कार्य करते रहे। जिससे ट्रैक तरफ पानी का दवाब नहीं बने। नदी की धारा बदलने की स्थिति को देखते हुए भी उस पर निगरानी रखने का उन्ह...