रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रोम में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप में सोमवार को स्प्रिंट, स्क्रैच रेस, टाइम ट्रायल सहित विभिन्न इंवेट के मुकाबले खेले गए। इसमें राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन स्वर्ण पदक जीते। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीते। वहीं रेलवे, आसाम और अंडमान निकोबार और मणिपुर के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। वूमेन जूनियर स्क्रैच रेस 7.5 किमी. में राजस्थान की अंजलि जाखड़ ने स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु की निराइमाथी जे ने रजत पदक जीता। महाराष्ट्र की श्रावनी कसार ने कांस्य पदक हासिल किया। वूमेन जूनियर स्प्रिंट 200 मीटर में तमिलनाडु की जय ज्योत्सना ने स्वर्ण पदक हासिल किया। तमिलनाडु की थाबिथा एस ने रजत पदक जीता। वहीं महाराष्...