रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रम में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप का मंगलवार को समापन हो गया। ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब राजस्थान को मिला। वहीं रेलवे उपविजेता रहा। चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के सिद्धेश घोरपड़े को तीन स्वर्ण पदक जीतने पर बेस्ट मैन का पुरस्कार दिया गया। जबकि ओडिशा की स्वास्ति सिंह ने तीन स्वर्ण, दो रजत पदक प्राप्त कर बेस्ट वूमेन का खिताब हासिल किया। बेस्ट फेयर प्ले अवॉर्ड कर्नाटक ने हासिल किया। मैन एलीट की ट्रॉफी रेलवे ने तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर प्राप्त की। जबकि सर्विसेज उप विजेता रहा। सर्विसेज ने तीन स्वर्ण, एक रजत और कांस्य पदक हासिल किया। वूमेन एलीट में रेलवे ने ट्रॉफी हासिल की। रेलवे ने चार स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक जीते। जबकि ओडिशा...