रांची, नवम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। रेलवे मेंस कांग्रेस ने गुरुवार को ट्रैकमैन की समस्याओं से रेलवे प्रशासन को अवगत कराया। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि ट्रैकमैन को रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है, जिससे दृश्यता कम हो जाती है और रेलगाड़ियों की दूरी का अनुमान नहीं लग पाता है। इससे कई ट्रैकमैन रात्रि गश्त के दौरान शहीद हो जा रहे हैं। क्योंकि, जिस पटरी पर ट्रेनें चलती हैं, उस पटरी पर ट्रैकमैन को भी पैदल चलकर पटरियों की देखभाल करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में दक्षिण-पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री एनएल कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...