चक्रधरपुर, जुलाई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच कारो नदी में रविवार रात को हावड़ा मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस के चपेट आकर मौत हुए ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार के शव का सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद रेलवे की और से कल्याण अधिकारी महेश्वर राव ने मृतक के भाई को अंतिम संस्कार के लिए 35 हजार रुपया प्रदान किया। इसके बाद मृतक का शव लेकर परिजन पैतृक गांव गया के लिए रवाना हो गए। सोमवार को मृतक विक्की का शव चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया। इधर ट्रेन के चपेट में आकर बिक्की की मौत की खबर पाकर माता श्यामा देवी बड़ा भाई चंदन कुमार छोटा भाई रवि रंजन और मामा विकास कुमार गुप्ता चक्रधरपुर पहुंचे। रेलवे अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिय...