धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री और एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी के सदस्य जियाउद्दीन ने बताया कि फेडरेशन की मांग पर रेलवे बोर्ड से नीतियां बनवाकर लेटरल इंडक्शन प्रक्रिया के अधीन दूसरे विभाग की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को ट्रैक मेंटेनर्स भरा जाना है। यह ट्रैक मेंटेनर्स के लिए सुनहरा अवसर है। ऑपरेटिंग विभाग के 89 प्वाइंट्समैन पदों के लिए ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध कर अगस्त में साक्षात्कार के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है। ट्रैक मेंटेनर्स की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, एनके खवास, नेताजी सुभाष, जितेंद्र साव, बसंत दुबे, आरके सिंह, बीके साव, आईएम सिंह, चंदन शुक्ल, पीके सिन्हा, बीबी सिंह, महेंद्र प्रसाद महतो, पीके गांगुली, रणधीर प्रसाद आदि ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन...