चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- सोनुवा, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य को लेकर शनिवार दोपहर से शाम तक करीब साढ़े चार घंटे तक सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के गोलमुंडा रेल फाटक बंद रहने से राहगीरों को हुई परेशानी। इस दौरान मशीन से डाउन लाइन पर रेलवे पटरी पर लगे सीमेंट के स्लैब को बदलने का काम किया गया। रेल ट्रैक मरम्मत कार्य को लेकर सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर स्थित गोलमुंडा रेल फाटक शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से लेकर शाम 4.35 बजे तक बंद रहे। हालांकि, रेलवे पटरियों की मरम्मत कार्य को लेकर रेल फाटक बंद रहने की सूचना रेल फाटक पर बैनर लगाकर रेलवे द्वारा पहले ही सूचना दी गई थी। इसमें रेल ट्रैक मरम्मत कार्य को लेकर शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रेल फाटक बंद रहने की बात लिखी गई...