प्रयागराज, नवम्बर 7 -- उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। आरपीएफ ने पूरे जोन में ट्रेस पास अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ट्रैक पार करने पर एक हजार रुपये जुर्माना या छह महीने की जेल हो सकती है। यह कदम चुनार स्टेशन पर कालका मेल की चपेट में आकर छह लोगों की मौत के बाद उठाया गया है। आइजी आरपीएफ रेनू पुष्कर छिब्बर ने प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत इसे अपराध माना गया है। अभियान के तहत ट्रैक पार करने वाले हॉटस्पॉट्स की पहचान, सीसीटीवी निगरानी, पोस्टर, घोषणाएं और स्थानीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। लोगों को फुट ओवरब्रिज और अंडरपास का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित मीना न...