फिरोजाबाद, मार्च 3 -- शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे एक व्यक्ति की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 57 वर्षीय सतीश चंद्र निवासी मुन्नुगंज गोला जिला लखीमपुर खीरी रविवार सुबह अपने दामाद वीरेंद्र सिंह निवासी नहर बाजार अछल्दा औरैया के साथ टूंडला पैसेंजर से शिकोहाबाद स्टेशन के लिए आए थे। जहां से उन्हें गोमती एक्सप्रेस में बैठकर आगे की यात्रा करनी थी। जब गोमती एक्सप्रेस आई तो उसे पकड़ने के लिए वह रेलवे ट्रैक को पार करने लगे। इसी दौरान शताब्दी एक्सप्रेस गुजरी। वह चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही अधेड़ के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार अधेड़ के प...