भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार की रात मायागंज अस्पताल के मुख्य इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अस्पताल के मरीजों के आने-जाने वाले ट्रैक पर स्कूटी चलाने से रोका तो पीजी डॉक्टरों ने सुरक्षाकर्मी को गाली दी और मारपीट की। सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी पीजी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि अगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन पर चले जाएंगे। इमरजेंसी से स्त्री रोग विभाग तक बने ट्रैक पर चला रहे थे स्कूटी अस्पताल अधीक्षक को दिये आवेदन में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रविवार की देर रात में तीन पीजी डॉक्टर स्त्री रोग विभाग से इमरजेंसी की तरफ बने शेडयुक्त ट्रैक पर स्कूटी चलाते हुए आये और इमरजेंसी के सामने लगे मेज को हटाने को बोला। इस पर...