आरा, दिसम्बर 9 -- आरा/बिहिया। निज संवाददाता आरा जंक्शन पर सोमवार की देर शाम अप रेल ट्रैक पर शव होने के कारण आधा घंटे तक विक्रमशिला एक्सप्रेस खड़ी रही। इसे लेकर रेल यात्री परेशान रहे और अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि पोल संख्या 592/39 के समीप रेल ट्रैक पर बुजुर्ग का शव पड़ा था। इस दौरान 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई। रेल ट्रैक पर शव होने की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ पहुंच छानबीन में जुट गई। शव को रेल ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस को लगभग सात बजे आरा जंक्शन से खोला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार और दरोगा चैतराम मीना ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...