नई दिल्ली, मार्च 6 -- Share Market Live Updates 6 March: शेयर मार्केट में डगमगाने के बाद अब तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है। सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार एक बार फिर गुलजार हुआ।बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 और एनएसई निफ्टी 207.40 अंक चढ़कर 22,544.70 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के अंत में बीएसई इंडेक्स के शेयर- टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और इंडसइंड लाल निशान पर रहे। एशियन पेंट, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, टीसीएस जैसे शेयर में तेजी का माहौला था। 1:00 PM Share Market Live Updates 6 March: शेयर मार्केट में तेजी के बीच सेंसेक्स फिर 74000 के पार चला गया है। एशियन पेंट्स की अगुआई में सेंसेक्स 349 अंकों की तेजी के साथ 74079 पर ट्रेड कर रहा है। एशियन पेंट्स 3.67 पर...