पूर्णिया, नवम्बर 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में डिरेल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए प्रशासन व्यापक स्तर पर अभियान शुरू करने वाला है। पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर एवं सुगम बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त एवं सुगम बनाने के साथ चिन्हित स्थलों पर ही वाहन पार्किंग कराने को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सदर एसडीओ, एसडीपीओ, एडीएम लॉ एंड आर्डर, सहायक समाहर्ता, डीटीओ, एमवीआई, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आदि मौजूद रहे। बैठक में सुगम यातायात...