मथुरा, मई 9 -- मथुरा। कोतवाली अंतर्गत भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मिले क्षत-विक्षत शव की पहचान फिरोजाबाद निवासी युवक के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे कृष्णानगर क्षेत्र में भूतेश्वर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा था। ट्रेन की चपेट में आने से शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी। गुरुवार को उसकी पहचान परिजनों ने पीपल नगर, फिरोजाबाद निवासी मनु कुमार के रूप में की। इस पर पुलिस ने पंचनामा भर युवक का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के ताऊ ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि वह मथुरा कैसे पहुंच गया? मृतक के बहनोई मनीष ने बताया कि मनु की करीब 14 महीने पहले ...