लखनऊ, नवम्बर 22 -- गोमतीनगर में ग्वारी रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार देर रात बीटेक छात्र आशू (22) का क्षतविक्षत शव मिला। परिवारीजन उसकी खोजबीन करते हुए देर रात थाने गुशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, तब उन्हें जानकारी हुई। आशू सुबह दोस्तों से मिलने जाने की बात कहकर निकला था। आशू विकासखंड पांच के रहने वाले थे। उनके पिता राकेश गौतम की इलेक्ट्रिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि बेटा बंसल इंस्टीट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार सुबह दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला था। शाम करीब 11नबजे उसकी मां गुड्डी ने फोन किया तो बोला कि जनेश्वर मिश्र पार्क के पास है। कुछ देर में आ जाएगा। दोपहर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। देर शाम भी उसके फोन पर घंटी जाती रही पर रिसीव नहीं हुआ। परिवारीजन घबरा गए खोजबीन करते रहे पर आशू का कुछ पता नहीं चला। दोस्तों ने भी जान...